Menu
blogid : 2612 postid : 172

वाहन चलाने के कुछ सुरक्षित उपाय

social
social
  • 12 Posts
  • 107 Comments

आये दिन समाचार में पढने को मिलता है के फलां नेफलां को कुचल दिया. ये मर गया, वो घायल हो गया. इस तरह की बेपरवाह गाडी चलाने सेभारत में हजारों हज़ार मरते रहते हैं. हम सभी जानते हैं की लापरवाही इसका कारण है.तो क्यूँ न कुछ बातों पर ध्यान दिया जाये जिससे हम इन दुर्घटनाओं को कम कर सकें.


इन्ही सावधानियों से सम्बंधित कुछ ध्यान देने योग्य बातें निम्न हैं…..

1. ट्राफिक के सभी नियमों का पालनकरें.

हरी बत्तीहरीबत्ती जलने तक गाडी रोक कर आप इंतज़ार करें. आपके जाने वाले रास्ते की तरफ अगर हरीबत्ती जलती है तभी आप जाएँ.
पीली बत्तीहरी बत्ती के बाद अगर पीली बत्ती चमकती है तो रुकने के लिएतैयार हो जाएँ. और अगर लाल बत्ती के बाद पीली जलती है तो चलाने के लिए तैयार होजाएँ.
लाल बत्तीइस केचमकने पर गाडी रोक दें. इसकी अवहेलना बिलकुल न करें. ट्राफिक सिग्नल को तोड़ने केनतीजे जानलेवा भी हैं.

2. गाडी चलाते समय हमेशा ध्यान सड़क के आवागमन पररखें.


3.
गाड़ी चलाते समय कभी भी चालक को मोबाइल फ़ोन चाहे वोहहस्त्मुक्त (हैंड्स फ्री) ही क्यूँ न हो, इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए.


4.
आइनों को चलने से पहले सही से मिला लें ताकि नीचे, पीछे, और बाजु की चीज़ें आसानी से दिखे.


5.
कभी भी दूसरी वाहनों से सटा कर अपना वाहन ना चलायें.कम से कम आप अपने और आगे वालों के वाहनों से इतनी दूरी रखें की वह दुरी तय करने में 4 सेकंड लगे. ब्रेक मार कर गाडी रोकनी हो तो गाडी 4 सेकंड में उससे टकराने से पहलेही रुक जाए.


6.
नीद आ रही हो या पूरी तरह थक गए हैं तो आराम कर लेंउसके बाद ही गाडी चलायें.


7.
वाहन सीट बेल्ट पहन कर चलायें.

8.अपने वाहन का समय समय पर निरीक्षण करें.

 

Embrace your life
Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh